About me

News Box Bharat
Welcome to News Box Bharat, your one-stop destination for comprehensive news coverage and insightful analysis. With a commitment to delivering reliable information and promoting responsible journalism, we strive to keep you informed about the latest happenings from across the nation and the world. In this rapidly evolving era, staying updated and making sense of the news is crucial, and we are here to simplify the process for you.

Recent Posts

+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 22, 2024
CricketNews

Legends League Cricket 2023 : आज रांची में इरफान पठान | युसूफ पठान | तिलकरत्ने दिलशान | गौतम गंभीर

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

18 नवंबर को जेएससीए में उद्घाटन मुकाबला पठान व गंभीर की टीम के बीच खेला जाएगा

17 नवंबर को तिलकरत्ने दिलशान व युसूफ पठान प्रेस कांफ्रेंस करेंगे

रांची। ICC Cricket World Cup का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के के साथ-साथ आमलोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर जगह क्रिकेट की चर्चे हो रहे हैं। शुक्रवार से झारखंड की राजधानी रांची में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप के बुखार में ये क्रिकेटर रांची के खेलप्रेमियों के दिल-दिमाग में छा जाएंगे। क्योंकि 17 नवंबर को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, युसूफ पठान, गौतम गंभीर, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान भगवान बिरसा मुंडा की धरती में आ जाएंगे। इसके अलावा भी कई बड़े क्रिकेटर रांची में होंगे। जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 18 नवंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 की शुरुआत हो जाएगी। यहां पांच मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 18 नवंबर से शुरू होगी। 18 को होने वाले पहले मैच को लेकर 17 से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का रांची आना शुरू हो जाएगा। 17 को दिन में भीलवाड़ा किंग्स के युसूफ पठान व श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज रहे तिलकरत्ने दिलशान प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। वहीं, शुक्रवार को ही जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में Legends League Cricket 2023 लॉन्च किया जाएगा।

उद्घाटन मैच गंभीर व पठान की टीम के बीच खेला जाएगा

एलएलसी 2023 का उद्घाटन मैच 18 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगी। 18 नवंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (इंडिया कैपिटल्स) और इरफान पठान (भीलवाड़ा किंग्स) बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे। वहीं, दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जायेगा।

कई नामी गिरामी खिलाड़ी नजर आएंगे

21 नवंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपर स्टार्स के बीच मैच होगा। वहीं, 22 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स और 23 नवंबर को इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेले जायेंगे। रांची में कुल पांच मैच खेले जाने हैं। 22 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट रोमांचक होने वाला है, क्योंकि एलएलसी 2023 में एक साथ कई लीजेंड्स खेलते हुए अपना क्लास दिखाएंगे।

रांची में 5 मैच खेले जाएंगे

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 सीजन का पूरा शेड्यूल व फिक्स्चर की घोषणा पहले ही कर दी गई है। 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक भारत के 5 शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में मैच खेल जाएंगे। रांची में 5 मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी। मैच को लेकर पीटीएम में टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। सबसे सस्ता टिकट 250 रुपए का है। खेलप्रेमी पेटीएम इनसाइडर से टिकट खरीद सकते हैं।

नॉक आउट मुकाबले सूरत में खेले जाएंगे

रांची के बाद 24 नवंबर को देहरादून में एक्शन दिखेगा। यह मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा और यह सीजन का छठा मैच होगा। जम्मू में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार मैच खेले जाएंगे जबकि विशाखपत्तनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तीन मैच खेले जाएंगे। एलएलसी 2023 के नॉकआउट मैच सूरत में खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को होंगे, जबकि 9 दिसंबर को शानदार फिनाले के साथ सीजन का समापन होगा।

रैना व एरोन फिंच भी करेंगे धमाल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की नई फ्रेंचाइजी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना संभालेंगे। एलएलसी ने इस सीजन एक अन्य नई फ्रेंचाइजी सदर्न सुपर स्टार्स की भी घोषणा हो चुकी है। इसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच होंगे।

इन खिलाड़ियों का जलवा मिलेगा देखने को

इरफान पठान, यूसूफ पठान, तिलकरत्ना दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केविन ओब्रायन, गौतम गंभीर, दिलहार फरनाडो, हाशिम आमला, केविन पीटरसन, मुनाफ पटेल, हरभजन सिहं, मोहम्मद कैफ, रोबिन उत्थपा, अरोन फिंच, अशोक डिंडा, रोस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा समेत कई नामचीन चेहरे खेलते नजर आएंगे।

देखें कब किसके बीच JSCA STADIUM में होगा मुकाबला

November 18, 2023: India Capitals vs Bhilwara Kings, Ranchi, 7 PM (IST)
November 20, 2023: Manipal Tigers vs Gujarat Giants, Ranchi, 7 PM (IST)
November 21, 2023: Urbanizers Hyderabad vs Southern Superstars, Ranchi, 7 PM (IST)
November 22, 2023: Bhilwara Kings vs Gujarat Giants, Ranchi, 7 PM (IST)
November 23, 2023: India Capitals vs Urbanizers Hyderabad, Ranchi, 3 PM (IST)

Leave a Response