+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Sport

स्व. अमिताभ चौधरी  रांची महिला फुटबॉल लीग : लिटिल एंजेल गोवा रेड | जेएसएसपीएस व नगड़ी जीते

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post
Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व. अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में लिटिल एंजेल गोवा रेड, जेएसएसपीएस व नगड़ी की टीम ने जीत दर्ज की। खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में शसक्त क्लब व ब्लू पैंथर का मुकाबला गोल रहित पर खत्म हुआ। दूसरे मैच में लिटिल एंजेल गोवा रेड ने रांची रेकर्स को 2-0 से पराजित किया। 23वें व 30वें मिनट में लक्ष्मी कुमारी ने दो शानदार गोलकर टीम को जीत दिला दी। वहीं, स्टेडियम ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में जेएसएसपीएस ने युवा क्लब को आसानी से 3-0 से हराया। छठे मिनट में बबिता कुमारी, आठवें मिनट में प्रियतम तिर्की व 51वें मिनट में सुसानी मिंज ने गोल दागा। दूसरे मैच में एसएसएफसी नगड़ी ने जीटीएक्स डार्क हार्स को 1-0 से पराजित किया। 35वें मिनट में एकमात्र गोल नेहा ने किया।

28.6.24 का मैच

प्रैक्टिस ग्राउंड : स्टार वॉरियर बनाम यूनाइटेड छोटानागपुर (2.30 बजे से), जोरार बनाम लिटिल एंजेल गोवा ब्लू 3.30 बजे से

स्टेडियम ग्राउंड : ब्लू पैंथर बनाम सुरूड नामकुम (2.30 बजे से), तरुण घोष बनाम सशक्त क्लब (3.30 बजे से)

Leave a Response