

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) का सामना स्टार वॉरियर्स चडरी, कांके की टीम के साथ होगा। सोमवार को सुपर-6 के मुकाबले में स्टार वॉरियर्स चडरी, कांके की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद तरुण घोष एफसी, धुर्वा को 2-1 से पराजित किया। वहीं, जय जवान डिबडीह ने लिटिल एंजेल गोवा रेड को 3-0 से हराकर जेएसएसपीएस का फाइनल में खेलने का रास्ता क्लियर कर दिया। खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में पहला मुकाबला स्टार वॉरियर्स व तरुण घोष की टीम के बीच खेला गया। तरुण घोष की टीम में कई स्टार खिलाड़ी मैच खेल रही थीं। लेकिन टीम को हार से बचा नहीं पाई। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। लेकिन दूसरे हाफ के खेल में स्टार वॉरियर्स की खिलाड़ियों ने शानदार रणनीति बनाकर हमला करना शुरू किया। 43वें मिनट में यमुना कुमारी ने बेहतरीन गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 52वें मिनट में बिनी कुमारी ने गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। 64वें मिनट में तरुण घोष के लिए अनिता कुमारी ने गोल कर हार का अंतर कम किया।
जय जवान ने रेड को हराया
वहीं, दूसरे मुकाबले में जय जवान डिबडीह ने लिटिल एंजेल गोवा रेड को 3-0 से धोया। 11वें मिनट में बिमला लकड़ा, 32वें व 44वें मिनट में निशा तिग्गा ने गोल मारा। बता दें कि लीग चरण में 19 टीमों को 3-3 ग्रुप में बांटा गया था। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-6 के लिए क्वालीफाई की। इसके बाद सुपर-6 में 2 ग्रुप बांटा गया, जिसमें ग्रुप-ए में जेएसएसपीएस, लिटिल एंजेल गोवा रेड, जय जवान व ग्रुप-बी में युवा, तरुण घोष, स्टार वॉरियर्स की टीम को रखा गया। ग्रुप-ए से जेएसएसपीएस व ग्रुप-बी से स्टार वॉरियर्स की टीम ने फाइनल में खेलने का स्थान पक्का कर लिया।