रांची। राजधानी लैंड स्कैम से जुड़े मामले में ईडी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो कोलकाता रजिस्ट्रार ऑफिस के कर्मी व एक हजारीबाग कोर्ट का कर्मी है। गुरुवार देर तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी हुई। मिली जानकारी के अनुसार जमीन घोटाला मामले में फर्जी कागजात बनाने में शामिल कोलकाता रजिस्ट्रार ऑफिस के सफाईकर्मी संजीत और कोलकाता रजिस्ट्रार ऑफिस के ही तापस घोष को गिरफ्तार किया गया। वहीं, झारखंड के हजारीबाग कोर्ट के कर्मी इरशाद अख्तर को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों की गिरफ्तारी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला के मामले में हुई है। ईडी ने गुरुवार को तीनों को समन देकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया था. कई घंटों चली पूछताछ के बाद ईडी ने गुरुवार की देर रात तीनों की गिरफ्तार कर लिया।
हेमंत सोरेन से जुड़ी जमीन का भी बना था फर्जी पेपर
ईडी ने जांच में पाया था कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के कथित 8.96 एकड़ जमीन के दो प्लॉट का भी फर्जी दस्तावेज बना था। इन दो फर्जी प्लॉट की डीड का मिलान, बरियातू के चेशायर होम रोड की 4.83 एकड़ जमीन के फर्जी डीड से कराया गया। जांच में फोरेंसिक टीम ने पाया कि बरियातू जमीन के पेपर, हेमंत सोरेन की जमीन के दो पेपर और मो इरशाद को हैंडराइटिंग एक ही हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट में फर्जीवाड़े की पोल खुलने के बाद मो. इरशाद को समन भेजा भेजा गया था।
शुक्रवार को अदालत में किया जाएगा पेश
गिरफ्तार तापस घोष, संजीत कुमार और इरशाद अख्तर को शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जहां ईडी अदालत से तीनों को रिमांड पर लेने के लिए आग्रह करेगी, रिमांड मिलने पर तीनों से जमीन घोटाले में पूछताछ की जाएगी।