जमीन घोटाला : JMM नेता अंतू तिर्की सहित 4 लोगों को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया
_ सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
_ अब रिमांड पिटीशन पर कल सुनवाई होगी
रांची। जमीन घोटाले मामले में ED द्वारा गिरफ्तार झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतू तिर्की सहित 4 लोगों पीएमएलए कोर्ट के स्पेशल ज़ज के समक्ष पेश किया गया। रामनवमी की छुट्टी होने की वजह से स्पेशल जज की आवास सभी की पेशी हुई। सभी को सीआईएसएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए लाया गया। ईडी ने 7 दिनों की रिमांड मांगा। अब रिमांड पिटीशन पर कल सुनवाई होगी। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बता दे की मंगलवार को ही ED ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की के बरियातू स्थित घर पर रेड मारी थी। ईडी की टीम मंगलवार की सुबह अंतू तिर्की के बरियातू में झामुमो मुख्यालय के समीप स्थित आवास, मोरहाबादी में टैगोर हिल के समीप रहने वाले जमीन कारोबारी विपिन सिंह और कोकर में बैंक कालोनी के समीप रहने वाले प्रियरंजन सहाय और इरशाद के आवास पर पहुंची थी। इन चारों के यहां जमीन घोटाला मामले में ईडी ने छापेमारी की। ईडी पिछले आठ दिनों से बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन मामले में गिरफ्तार सद्दाम हुसैन से पूछताछ कर कर रही है। सद्दाम से मिले इनपुुट के आधार पर ही इन चारों के यहां ईडी ने छापेमारी की और इनकी गिरफ्तारी हुई।
छापेमारी में मिले थे कई अहम दस्तावेज
मंगलवार को दिनभर चली छापेमारी में ED को इन ठिकानों से जमीन व अन्य अहम दस्तावेज हाथ लगे। जिसकी छानबीन ईडी कर रहा है। ईडी इन दस्तावेजों के आधार पर ही चारों की गिरफ्तारी की है। अब ईडी उनके यहां से मिले दस्तावेजों के संबंध में भी उनसे जल्द पूछताछ करेगा। ईडी ने पूर्व में बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया था। पिछले आठ दिनों से ईडी पूर्व में गिरफ्तार सद्दाम हुसैन को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है।
वॉक पर निकले और पहुंच गई ED
बता दें कि अंतू मंगलवार की सुबह मोरहाबादी में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वे अपने परिचितों के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे कि अचानक उनके घर से फोन आया कि ईडी की टीम उनके घर पहुंची है, वे जल्दी से आ जाए। उन्होंने अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी। वे अपनी गाड़ी में बैठकर घर के लिए निकलने ही वाले थे कि उन्हें लेने के लिए ईडी के अधिकारी पहुंच गए। फिर उन्हें अपनी गाड़ी में लेकर ईडी की टीम उनके आवास पहुंची।