
रांची। जमशेदपुर से अपहृत कारोबारी कैरव गांधी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उन्हें हजारीबाग के चौपारण इलाके, बिहार बॉर्डर के पास से छुड़ाया गया। जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ता कैरव गांधी को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे। इसी दौरान जमशेदपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और कारोबारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस अपहरण में बिहार का एक बड़ा आपराधिक गिरोह शामिल था। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस पूरे मामले पर जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि कैरव गांधी पूरी तरह सुरक्षित हैं और अपहरण में शामिल अपराधियों के खिलाफ आगे की सख्त कार्रवाई की जा रही है।
add a comment





