हटिया ब्वॉयज, सेरसा रांची व नाइन बुलेट कव्वाली की टीम जीती
रांची। सीएए की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में हटिया ब्वॉयज, सेरसा रांची व नाइन बुलेट कव्वाली की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, बिजय क्लब बड़ा घाघरा व आदिवासी सुख शांति क्लब का मैच गोल रहित पर समाप्त हुआ। प्रैक्टिस ग्राउंड खेले गए पहले मैच में हटिया ब्वॉयज ने मोरहाबादी एफसी को 2-0 से हराया। हटिया के लिए 30वें मिनट में सोनू तिग्गा व 67वें मिनट में आमोस ने गोल दागे। वहीं, दूसरे मुकाबले में सेरसा रांची ने जय जवान क्लब को 2-0 से हराया। 43वें व 48वें मिनट में सतीश तिर्की ने गोल मारा। उधर, स्टेडियम ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में नाइन बुलेट कव्वाली ने बांधगाड़ी एफसी को 5-1 से पराजित किया। पहली बार सीनियर डिवीजन में खेल रही कव्वाली के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। टीम के लिए करण बैठा ने हैट्रिक गोल मारा। करण ने 41वें, 56वें व 61वें मिनट में गोल मारा। वहीं, 36वें मिनट में रॉकी लकड़ा व 40वें मिनट में प्रेम तिर्की ने गोल किया। बांधगाड़ी की ओर से 74वें मिनट में अंकित ने गोल दागा।
16 मई के मैच
स्टेडियम ग्राउंड : रुपुपीढ़ी बनाम स्पोर्टिंग यूनियन (2.30 बजे से), जेएसएसपीएस बनाम संत जॉन्स (3.45 बजे से)
प्रैक्टिस ग्राउंड : बड़ाम बनाम कोकर (2.30 बजे से), मेकॉन बनाम चुट्टू (3.45 बजे से)