+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण : कल्पना सोरेन अपने पति हेमंत सोरेन के बालों की चंपी कर रहीं

Share the post

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नेता अब आराम कर रहे। यानी रात-दिन भाग दौड़ के बाद फुर्सत के कुछ क्षण बिता रहे हैं। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने काफी जोर शोर से प्रचार- प्रसार किया। अब मतदान खत्म होने के बाद दोनों पति-पत्नी की साथ एक फोटो सामने आई है। यह फोटो हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट की है। ऐसे में जब हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को वक्त मिला तो उन्होंने बालों में चंपी करते हुए फोटो पोस्ट की है। हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर ये पोस्ट किया है, जिसमें कल्पना सोरेन उनके बालों की चंपी करती हुई दिख रही हैं। वहीं, फोटो में कल्पना सोरेन की मां भी हैं, जो कल्पना सोरेन के बालों की चंपी कर रही हैं।

Leave a Response