बीजेपी पर जमकर बरसे JMM प्रवक्ता : बापू हम शर्मिंदा है अभी भी तेरे कातिल जिंदा है : सुप्रीयो भट्टाचार्य
निशिकांत जी ट्विट करते रहें, 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें री ट्वीट करेंगे
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बापू हम शर्मिंदा है अभी भी तेरे कातिल जिंदा है। बापू के सपनों को खत्म करने वाले आज भी समाज में है। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर जिस तरह से लापता, कहां खो गए, कहां चले गए जैसी बातें सामने आई वो कहीं से भी सही नहीं है। सीएम एक संवैधानिक पद में बैठे हुए हैं व ऐसी बातों को कहना भी कहीं से भी ठीक नहीं है। सुप्रीयो ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने निजी काम से शनिवार को दिल्ली गए थे। काम के बाद वे दिल्ली से रांची लौट आए। मुख्यमंत्री एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्थान हैं। मुख्यमंत्री के बारे में बीजेपी ने जिन शब्दों को प्रयोग किया, वह पूरी तरह सीआरपीसी की धारा 499 पर लागू होती है। यह मानहानि की धारा है, हम लोग इसको लेकर जल्द आपराधिक के मुकदमा दर्ज करेंगे।
किसी मनोचिकित्सक से बाबूलाल की दिमागी हालत ठीख कराया जाए
बाबूलाल मरांडी ट्विटर पर फोटो छापते हैं व लिखते हैं कि सीएम को खोजने वाले को 11 हजार का ईनाम देंगे। उन्होंने कहा कि जेएमएम भी झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के दिमागी हालत को ठीक कराने के लिए 11 लाख रुपए खर्च करेगा। ताकि अच्छे से अच्छे मनोचिकित्सक से बाबूलाल के दिमागी हालत को ठीक कराया जा सके। बीजेपी के लोगों को शर्म आनी चाहिए, उनके पार्टी के लोग सीएम को लेकर थाना जाते हैं। सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी को जब समय दिया गया तब ईडी समय से पहले दिल्ली स्थित आवास पर कैसे चली गई। वो भी ईडी घर की तलाशी भी कैसे ले ली, जब घर का मालिक ही घर में न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि 36 लाख किसके हैं, यह पूरी तरह से बीजेपी का प्लांट है। खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं केंद्रीय एजेंसी।
हेमंत सोरेन वीर शिबू सोरेन का बेटा है
हेमंत सोरेन न हिमंता, न अजीत पवार हैं आैर न ही न ही नीतीश कुमार हैं। हेमंत सोरेन वीर शिबू सोरेन का बेटा है। बीजेपी को लेकर झारखंड की जनता में आक्रोश है। एक कह रहा है कि सीएम प्रकट हुए, कोई कहता है लापता हुए। बीजेपी ऑफिस में लगे बायोमेट्रिक सिस्टम से सीएम क्या रोज जाकर हाजिरी लगाएंगे क्या। बीजेपी के लोगों में भाषा की नीचता आती कहां से है। 2024 म ऐसे लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जाएगा। भारत के संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि कोई व्यक्ति प्लेन से जाए तो प्लेन से ही लौटे। बाबूलाल जी आपकी उम्र हो चुकी है, आपको 2024 में ऐसी खातिरदारी करेंगे, वह मेहमाननवाजी नहीं भूल पाएंगे। भाजपा के सांसद निशिकांत जी ट्विट करते रहें, हम 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें री ट्वीट करेंगे।