सीएम से मिली हरी झंडी, फाइल पहुंचा विजिलेंस के पास
रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बोर्ड-निगम व आयोग के खाली पदों को भरना शुरू कर दिया है। आवास बोर्ड, हिंदू न्यास बोर्ड, गौ सेवा आयोग, झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद, युवा आयोग काम करने लगे हैं। अब अल्पसंख्यकों के सबसे महत्वपूर्ण आयोग को भी बहुत जल्द अध्यक्ष मिल जाएगा। यानि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का भी नोटिफिकेशन जल्द निकल जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सेंट्रल कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य हिदायतुल्लाह खान के झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनने की हरी झंडी दे दी है। फाइल कल्याण विभाग से भी निकल गया है। यानि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के टीम का वेरिफिकेशन के लिए फाइल विजिलेंस के पास चला गया है। इसी हफ्ते इसका नोटिफिकेशन निकल जाने की पूरी उम्मीद है। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान के अलावा वाइस चेयरमैन शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारू का नाम फाइनल हो गया है। इसके अलावा सदस्यों के नाम भी फाइनल है। वारिस कुरैशी, तौसिफ का नाम सदस्य के रुप में शामिल है। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के गठन के बाद अब महिला आयोग, वक्फ बोर्ड, पिछड़ा आयोग, खादी बोर्ड को भी जल्द भर दिया जाएगा।
सन्नाटा पसरा रहता है आयोग के दफ्तर में
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के दफ्तर में आयोग का गठन नहीं होने के कारण सन्नाटा पसरा रहता है। कभी- कभार प्रभारी सचिव (यह कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव) कार्यालय आ जाया करते हैं। इसके अलावा एक सहायक, एक लिपिक, एक सफाईकर्मी, एक चालक और एक गार्ड के भरोसे दफ्तर चल रहा है।
कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा
आयोग के गठन नहीं होने से मुस्लिम समाज, ईसाई समुदाय, सिख समुदाय व अन्य के मामले का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। कब्रिस्तानों की घेराबंदी, अल्पसंख्यक छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक ऋण का भुगतान के अलावा राज्य और केंद्र सरकार की अल्पसंख्यक विकास की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।