+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, August 24, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

JMM ने 55-59 सीट पर I.N.D.I.A की जीत का दावा किया | देखें बीजेपी व उसके सहयोगी कहां-कहां हार रहे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

11 जिलों में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा : सुप्रीयो भट्‌टाचार्य

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 55-59 सीट इंडिया गठबंधन के लाने का दावा किया है।JMM के महासचिव व प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि दो तिहाई बहुतम के साथ फिर हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है। सुप्रीयो ने एक-एक सीट का आंकड़ा प्रेस के सामने पेश किया। सुप्रीयो के अनुसार 11 जिलों में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा। बाकी, 13 जिलों में एक-एक सीट पर कड़ा संघर्ष होगा। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को मतगणना के बाद नए जनादेश और जनसरोकार के साथ हमारी सरकार गठित होने जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्र से मिली रिपोर्ट के आधार पर 81 में से लगभग 59 सीटों पर हमारी जीत तय है।

इन सीटों पर I.N.D.I.A की जीत

राजमहल, बोरियो, बरहेट, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, दुमका, जामा, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, बरकट्ठा, बरही, मांडू, सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, टुंडी, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, तोरपा, खिजरी, रांची, हटिया, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, मनिका, लातेहार, डालटनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर।

इन सीटों पर होगा कड़ा संघर्ष  

झामुमो के सुप्रीयो भट्‌टाचार्य ने कहा कि जरमुंडी, गोड्डा, महगामा, कोडरमा, बड़कागांव, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, धनवार, बाघमारा, बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी, जगन्नाथपुर, खरसावां, खूंटी, सिल्ली, कांके और बिश्रामपुर, जमुआ, धनबाद, झरिया, लोहरदगा और पांकी में इंडिया ब्लॉक व भाजपा-एनडीए के साथ कड़ा मुकाबला होगा।

Leave a Response