रांची। मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप के पहले मैच में मलेशिया ने कोरिया को 1-1 के बराबरी पर रोककर अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। लगातार दो हार के बाद मलेशिया के खिलाड़यों ने इस मैच में जोरदार प्रदर्शन किया। हाफ टाइम तक दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी। लेकिन तीसरे क्वार्टर के 35वें मिनट में कोरिया की टीम ने बढ़त बना ली। सीयो सियोंग ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। ऐसा लह रहा था कि मलेशिया की टीम की हैट्रिक हार हो जाएगी। लेकिन 58वें मिनट में मलेशिया की टीम को पेनल्टी कॉर्नर के रूप में वरदान मिल गया। अजहर नूर ने बेहतरीन गोलकर टीम को हारने से बचाकर मैच 1-1 से ड्रा करा दिया।
add a comment