+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
NewsWorld

झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप : भारतीय टीम की एक और धमाकेदार जीत

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

मलेशिया की टीम अपने दोनों मैच हारी

झारखंड की संगीता कुमारी ने भी गोल दागा

रांची। वीमेंस एशियन चैंपियनशिप हॉकी 2023 के दूसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ी छाए रहे। खेले गए मैच में भारत ने आसानी से मलेशिया को 5-0 से हराकर एक और धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले मैच में भारत ने थाईलैंड को 7-1 से हराया था। मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारतीय प्लेयर्स ने शुरू से ही मलेशिया के प्लेयर्स पर दबाव बनाकर रखा। लगातार हो रहे आक्रमण से विपक्षी टीम बिखर गई। 7वें व 21वें मिनट में वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर पर 2 शानदार गोलकर टीम को बढ़त दिला दी। दो गोल की बढ़त बनाने के बाद भारतीय खिलाड़यों ने आक्रमण को आैर तेज कर दिया। पहले मैच में हैट्रिक गोल करने वाली झारखंड की संगीता कुमारी ने 28वें मिनट में तेज शॉट पर मैदानी गोलकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। फिर 28वें ही मिनट में लालरेंसीअमि ने व 38वें मिनट में ज्योति ने गोलकर टीम इंडिया की बढ़त 5-0 कर दी। जो अंत तक बना रहा। इस मैच में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगिर आलम शामिल हुए।

नागपुरी गाने पर झूमे दर्शक

नागपुरी सुपर हिट सॉंन्ग कोई दीवाना, पागल कहैं न, कोई तो मोके गझाल कहैं न के धुन पर दर्शक झूम उठे। हाथों में तिरंगे लिए जमकर डांस किए। करीब 10 मिनट तक सभी स्टैंड के दर्शक खूब इंन्जॉय किए। मोबाइल के टार्च जलाकर भी मस्ती किए। बीच बीच में बॉलीवुड के गाने पर भी लोग थिरके। भारत का मैच देखने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर था। सभी स्टैंड दर्शकों से पूरा भरा हुआ था। पहले दिन से ज्यादा दर्शक स्टैडियम में मैच देखने आए।

सिमडेगा से 150 हॉकी खिलाड़ी मैच का लुत्फ उठाए

भारतीय टीम में शामिल झारखंड की स्टार खिलाड़ी सलीमा टेटे व संगीता कुमारी का मैच देखने के लिए उनके जिले से खेलप्रेमी व खिलाड़ी मैच देखने पहुंचे। हॉकी झारखंड की ओर से यह व्यवस्था कराई गई। 150 खिलाड़ी सीनियर व जूनियर स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाए। वहीं, गुमला से भी 100 खिलाड़ी मैच देखें।

जापान व कोरिया की भी टीम जीती

इससे पहले खेले गए पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन जापान ने कोरिया को 4-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, कोरिया की टीम की पहली हार हुई। जापान की टीम ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 3-0 से हराकर शानदार शुरुआत की थी। वहीं, कोरिया की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद चीन को 1-0 से हराया था। मुकाबले में शुरू से ही जापान के खिलाड़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर कोरिया की टीम को चलने नहीं दिया। पहले क्वार्टर के सातवें ही मिनट में ही जापान की कोबयाशी ऐमी ने फील्ड गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 15वें मिनट में कप्तान नागाय यूरी ने शानदार फील्ड कर जापान टीम की भड़त 2-0 कर दी। हसेगावा मियू ने 19वें मिनट में फील्ड गोल करके टीम को 3-0 से आगे कर दिया। तोरियामा माई ने चौथे क्वार्टर के 49वें मिनट में फील्ड गोलकर टीम की बढ़त 4-0 कर दी। इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं विकास आयुक्त,अरूण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जापानी महिला खिलाड़ी नगाई हाजुकी को 200वां अंतराष्ट्रीय मैच पूरा करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किए। दूसरे मैच में चीन ने थाईलैंड को 6-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। चीन की झोंग जियाकी ने हैट्रिक गोलकर टीम को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा निंज, जिकीया व वेन ने गोल मारे।

Leave a Response