झारखंड को मिलेगा एक और वंदे भारत ट्रेन । टाटानगर से हावड़ा स्टेशन के बीच यह ट्रेन चलेगी


रविवार से ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है
रांची। झारखंड को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल रहा है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आगामी रविवार से टाटानगर स्टेशन से प्रारंभ होने की संभावना है । य़ह जानकारी सांसद बिद्युत बरण महतो ने दी। सांसद ने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरभाष पर बताया कि टाटानगर से हावड़ा स्टेशन के बीच यह ट्रेन चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि संभवतः शुक्रवार को इसकी अधिकृत घोषणा की जाएगी। सांसद इस ट्रेन के लिए उन्होंने पूर्व में रेल मंत्री से आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है। कुछ महीने पहले सांसद ने रेल मंत्री से टाटा से पटना, टाटा से भुनेश्वर एवं टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा प्रारंभ करने की मांग की थी। रेल मंत्री ने कहा था कि टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को अपनी सहमति प्रदान करते हैं। सांसद महतो को यह भी कहा टाटा से पटना के बीच अथवा भुनेश्वर के लिए वंदे भारत ट्रेन से बारे में उनके प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।