चुनाव लड़ने के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वह सिर्फ बीजेपी की कोरी कल्पना
रांची। झारखंड हाई सियासी पारा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव नहीं लड़ेंगी। पीटीआई से बातचीत करने हुए सीएम ने कहा कि गांडेय से कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वह सिर्फ बीजेपी की कोरी कल्पना है। इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। भाजपा एक फॉल्स नेरेटिव सेट करना चाह रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया है कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के निकट भविष्य में दूर-दूर तक चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर संभावना जताई थी कि सारी कवायद कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने के लिए की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इन्हीं मसलों को ध्यान में रखते हुए 3 जनवरी को सीएम आवास पर शाम 4:30 बजे सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक बुलाई गई है। खास बात है कि सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर यानी रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दिया था और स्पीकर ने उसी तारीख पर इस्तीफा को मंजूरी देते हुए 1 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसी के बाद झारखंड की राजनीति में खलबली मच गई थी।