

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विदेश दौरे के तहत स्पेन के बार्सिलोना शहर पहुंच गए हैं। स्पेन पहुंचने पर भारत की कार्यवाहक महावाणिज्य दूत (एक्टिंग कंसल्टेंट जनरल) आरषा एन.एस. ने उनका स्वागत किया। सीएम के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर है, जिसका मुख्य उद्देश्य झारखंड में निवेश को बढ़ावा देना और औद्योगिक सहयोग के नए अवसर तलाशना है। इस दौरे में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव, खनन निदेशक, उद्योग सचिव, जुस्को निदेशक सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल 19 से 27 अप्रैल तक स्पेन के बार्सिलोना, मैड्रिड और स्वीडन के गोथेनबर्ग शहरों में निवेशकों और कंपनियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेगा।
निवेश और सहयोग पर जोर
इस यात्रा के दौरान झारखंड सरकार खनिज नीलामी और नवीकरणीय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) के क्षेत्र में निवेश के लिए वैश्विक कंपनियों को आमंत्रित करेगी। बार्सिलोना में सीएम की टीम एफसी बार्सिलोना और फिरा डे बार्सिलोना जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी पर चर्चा करेगी। मैड्रिड में एक होटल में आयोजित निवेशक सम्मेलन में राज्य की औद्योगिक नीतियों और खनिज संपदा की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
रिन्यूएबल एनर्जी और खनन पर फोकस
22 अप्रैल को खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी। स्पेन की आइबरड्रोला, एसिओना और स्वीडन की एनर्जी विंड जैसी कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा पर संभावित सहयोग पर विचार-विमर्श किया जाएगा। झारखंड सरकार का लक्ष्य इन क्षेत्रों में विदेशी तकनीक और अनुभव का लाभ उठाते हुए राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। इस दौरे को झारखंड के आर्थिक विकास और वैश्विक पहचान बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।