CM हेमंत की अध्यक्षता में आज होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक | बजट व स्थानीय नीति पर कुछ और अहम फैसले लिए जा सकते हैं
रांची। हेमंत कैबिनेट की बड़ी बैठक आज झारखंड विधानसभा के शीततालीन सत्र के बाद झारखंड मंत्रालय 4 बजे से होगी। सरकार के नीतिगत फैसलों के लिहाज से ये बैठक काफी अहम होने वाली है। इस बैठक में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति पर कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। बता दें कि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ही 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने संबंधित संशोधित प्रस्ताव पेश करेगी। कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान पेश होने वाले अन्य विधेयक और साथ ही अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावे कुछ अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आज की कैबिनेट में विधानसभा से जुड़े कार्यों पर ही चर्चा होनी है। पिछले दिनों कैबिनेट में अन्य मुद्दों पर फैसले लिये जा सकते हैं। हालांकि दर्जन भर विभागों के प्रस्ताव जरूर तैयार कर रखे गए हैं।