रांची। झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक हंगामा करना शुरू कर दिए। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इरफान अंसारी के द्वारा सदन में दिए गए आदिवासियों के खिलाफ बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। तू तू मैं मैं हुआ, फिर एक दूसरे को देख लेने तक की नौबत आई। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों द्वारा आदिवासियों पर की गई टिप्पणी के खिलाफ विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी हो रही है। अब तक सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही है। हालांकि इस दौरान कई विधेयक पास भी हुए हैं। सदन में विपक्ष के तेवर अब तक काफी उग्र रहे हैं। आज भी कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार है। सदन में सरकार कई विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। वहीं, विपक्ष ने नकल रोकने के बिल सहित कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सदन में बुधवार को दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल पास हुए। कई विधेयक सदन पटल पर रखे गए, जिस पर विधायकों ने चर्चा की। सत्र की कार्यवाही के चौथे दिन सदन का माहौल काफी गर्म रहा था।
add a comment