+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
News

झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बना जमशेदपुर

Share the post

रांची। झारखण्ड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का खिताब जमशेदपुर ने अपने नाम कर लिया। गोड्डा में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान गोड्डा को 5-0 से हराकर चैंपियन बनने का सपना सकार किया। जमशेदपुर की टीम ने गोड्डा के विरुद्ध फर्स्ट हाफ में ही 3 गोल कर मैच में अपनी बढ़त बना ली। सेकंड हाफ में भी जमशेदपुर की टीम ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए 2 गोल और दागें। इस प्रकार जमशेदपुर की टीम ने गोड्डा की टीम को 5-0 से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम करने में सफल रही।फुटबॉल के फाइनल मैच -सह- समापन समारोह का आयोजन रंगारंग व भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखण्ड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

छऊ-नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ

अतिथियों के आगमन पर विभिन्न मनोरंजन टीम द्वारा एक से एक मनमोहक गीत संगीत व नृत्य, कस्तूरबा गांधी की स्कूली छात्राओं द्वारा बैंड धुन पर “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा” गीत की प्रस्तुति एवं नृत्य टीम द्वारा छऊ नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मिथिलेश ठाकुर, उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय, फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी, आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य मंचासीन गणमान्य द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मैन ऑफ द सीरीज लाल को दिया गया

मैन ऑफ द मैच जमशेदपुर के खिलाड़ी सी. लाल हरियतपुरिया को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जमशेदपुर के खिलाड़ी विकास नायक को दिया गया, जिन्होंने पूरे श्रृंखला में कुल 6 गोल दागे। पुरस्कार एवं सम्मान वितरण के दौरान विनर एवं रनर टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर के रूप में गोड्डा टीम के मुज्जमिल अंसारी को अवार्ड दिया गया। सबसे अनुशाषित टीम के रूप में चाईबासा की टीम को पुरष्कृत किया गया।

Leave a Response