+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Cricket

IPL 2025 फिर शुरू : 17 मई से शेष मैच | 3 जून को फाइनल

international sports news | international sports latest news | international sports latest hindi news | international sports news box bharat
Share the post

रांची। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू होगा और 3 जून को फाइनल के साथ समाप्त होगा। सीमा पर तनाव के कारण 9 मई को टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था। अब शेष मैच बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद जैसे 6 शहरों में खेले जाएंगे। कुल 17 मैच (13 लीग + 4 प्लेऑफ) होंगे, जिनमें दो रविवार (18 और 25 मई) को डबल-हेडर मैच भी शामिल हैं। BCCI ने यह फैसला सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद लिया है। प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।

मुख्य बदलाव और मैचों का विवरण

  • 8 मई को रद्द हुआ PBKS vs DC मैच अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।
  • पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में RCB और KKR के बीच होगा।
  • 18 मई के डबल-हेडर में दोपहर 3:30 बजे RR vs PBKS और शाम 7:30 बजे DC vs GT का मुकाबला होगा।
  • 25 मई को अहमदाबाद में GT vs CSK और दिल्ली में SRH vs KKR खेले जाएंगे।
  • आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ में LSG vs RCB के बीच होगा।

प्लेऑफ और फाइनल की तिथियां

  • क्वालीफायर 1 (29 मई), एलिमिनेटर (30 मई), क्वालीफायर 2 (1 जून), फाइनल (3 जून)।

टीमों पर प्रभाव

  • PBKS, CSK और SRH अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेल पाएंगे। CSK और SRH प्लेऑफ से बाहर हैं, जबकि PBKS को दो मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने होंगे। स्थगन से पहले PBKS के 11 मैचों में 15 अंक थे।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से टकराव

  • आईपीएल फाइनल (3 जून) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल (11 जून, लॉर्ड्स) के बीच सिर्फ 7 दिन का अंतर रह गया है। WTC में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें SRH के पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और DC के मिचेल स्टार्क जैसे आईपीएल स्टार्स भी हैं।
  • इंग्लैंड-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज (29 मई से 3 जून) के कारण वेस्टइंडीज के शेफर्ड, जोसेफ, रदरफोर्ड और इंग्लैंड के बटलर, सॉल्ट जैसे खिलाड़ियों की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है।

Leave a Response