IPL 2024 : आज से फिर दे दनादन | चेन्नई व बंगलुरू के मैच के साथ होगा आगाज
आईपीएल 2024 सीजन के ओपनर में धौनी की नई भूमिका, कोहली की वापसी पर फोकस
रांची। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (RCB) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की कप्तानी धौनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे। मैच से एक दिन यानी गुरुवार को धौनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी। वहीं, आरसीबी नए नाम के साथ फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी। शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। 5 बार की चैंपियन चेन्नई अपने पिछले खिताब के बचाव में इस सीजन का पहला मुकाबला जीतने के लिए उतरेगी। जबकि आरसीबी जीत के साथ इस संस्करण का आगाज करना चाहेगी। महेंद्र सिंह धौनी व विराट कोहली के फैंस के लिए यह मुकाबला बेहद ही खास होने वाला है।
कब होगा मुकाबला
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच 22 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा मैच
आरसीबी और सीएसके के बीच लीग का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीएसके का घरेलू मैदान है.
कब शुरू होगा
आरसीबी और सीएसके के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा.
टीवी प्रसारण
स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा.
फोन में लाइव मैच
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है.
फ्री में लाइव मैच
जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2024 का ओपनर मैच चेपॉक के सेंटर विकेट पर खेला जाएगा, जो परंपरागत रूप से स्पिन के अनुकूल है। यह उस शार्प टर्नर से अलग है, जिसका इस्तेमाल पिछले महीने तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में किया गया था.
संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धौनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान, रचिन रवींद्र।
बंगलुरू फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।