रांची। IPL 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स का विजय रथ को रोक दिया। चेन्नई ने कोलकाता को अपने होम ग्राउंड में आसानी से सात विकेट से हरा दिया। यह चेन्नई की अपनी होम ग्राउंड में लगातार तीसरी जीत है। जबरदस्त फॉर्म में चल रही कोलकाता की टीम चेन्नई के गेंदबाजों के आगे बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना सकी। इस मैच के हीरो चेन्नई के रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए व 2 शानदार कैच भी लपके। कोलकाता की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नरेन ने 27 व रघुवंशी ने 24 रनों का योगदान टीम को दिया। बाकि के बल्लेबाज रन नहीं बना सके। रविंद्र जडेजा ने 4 ओर में 18/3, तुषार पांडे ने 4 ओवर में 33/3 व मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
कप्तान ऋतुराज ने खेली 67 रनों की पारी
चेन्नई ने 138 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवर में 3/141 रन बनाकर पूरा कर लिया। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली। गायकवाड ने अपनी पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना कर 9 चौके जड़े। इसके अलावा शिवम दुबे ने 28 व डेरिल मिचेल ने 25 रन बनाए। पूर्व कप्तान धौनी 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अबतक चौका व छक्का लगा
6 : 382
4 : 623
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुस्ताफिजुर रहमान (CSK) : 9 विकेट
युजवेंद्र चहल (RAJASTHAN) : 8
गेराल्ड कोएटजी (MUMBAI) : 7 विकेट
टॉप रन स्कोरर
विराट कोहली (BANGLORE) : 316
साई सुदर्शन (GUJRAT) : 191
रियान पराग (RAJASTHAN) : 185