+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, August 24, 2025
CricketSport

टी तक भारत की पारी लड़खड़ाई | शोएब ने लिए 3 विकेट

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी टी तक लड़खड़ा गई है। टीम तक भारत ने 4 विकेट खोकर 131 रन बना लिए है। एक छोर पर जायसवाल 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। टी के बाद सरफराज जायसवाल का साथ देने आए हैं। वहीं, इंग्लैंड की ओर से बशीर ने 3 विकेट लिए। भारत की ओर से रोहित शर्मा, शुभमन गिल 38, रजत पाटीदार 17 व रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 353 रन बनाकर आल आउट हो गई। मेहमान टीम ने पहले दिन 7 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने लंच तक एक विकेट खोकर 34 रन बना लिए थे। भारत का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। रोहित को जेम्स एंडरसन ने 2 के स्कोर पर फोक्स के हाथों कैच कराया। इससे पहले इंग्लैंड के ओली रॉबिनसन ने 58 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट नाबाद 122 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शोएब बसीर व एंडरसन खाता नहीं खोल सके। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3, मो सिराज ने 2 व एक विकेट अश्विन ने हासिल किए। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

Leave a Response