
Sports News: पाकिस्तान ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के एक जोरदार मुकाबले में भारत को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज माज सदाकत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अकेले ही भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और टीम को आसान जीत दिलाई। दोहा में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वैभव सूर्यवंशी (45 रन) और नमन धीर (35 रन) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाकी बल्लेबाज बिल्कुल फेल हो गए। कप्तान जीतेश शर्मा और आशुतोष शर्मा समेत बाकी खिलाड़ी धोखा दे गए, जिसके चलते भारत की पूरी टीम सिर्फ 136 रन बना सकी।
सदाकत के अकेले दम पर पाकिस्तान ने झटका जीता
136 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान ने बहुत आसानी से जीत हासिल कर ली। उनके सलामी बल्लेबाज माज सदाकत पूरे मैच पर छा गए और नाबाद 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के जड़कर भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगा दी। पाकिस्तान ने लक्ष्य को महज 14 ओवर में ही पूरा करते हुए 8 विकेट शेष रखते हुए शानदार जीत दर्ज की।
पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान टॉप पर
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ग्रुप B की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसने अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं। वहीं, भारत एक जीत के साथ 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस ग्रुप में यूएई और ओमान की टीमें भी शामिल हैं।



