सचिन ने कहा- अब यंग लड़का विराट प्लेयर बन चुका है
– मो. शमी ने फिर 5 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में रिकार्ड बनाया
– इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बैकहम भी मैच देखें
रांची। ICC Cricket World Cup 2023 के फाइनल में शान से भारत पहुंच गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आसानी से 70 रन से हरा दिया। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 7 विकेट लेने वाले शमी player of the match बनें। अकेले न्यूजीलैंड के मिशेल ने शतक लगाकर टीम को जिताना चाहा, लेकिन बाकी के बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाए। वहीँ, शतक लगाते ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली को बधाईयां मिलने लगी। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, अब यंग लड़का विराट प्लेयर बन चुका है। इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बैकहम भी सेमीफाइनल देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे।
मो. शमी ने फिर किया कमाल
टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मो. शमी ने शुरुआती झटका देकर किवी टीम को बैकफुट पर ला दिया। मो. शमी ने दोनों ओपनर को अपना शिकार बनाया। डेवोन कॉन्वे व रचिन रवींद्र को आउट कर टीम इंडिया को जीत की ओर बढ़ा दिया। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन को आउट कर न्यूजीलैंड टीम को हार की कगार पर ले गया। शमी यहीं नहीं रुके, फिर latham को भी शून्य पर lbw कर दिया। शमी ने अपने आखिरी स्पेल में मिशेल को 134 के स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया की जीत फाइनल कर दी। मो. शमी ने फिर 5 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में रिकार्ड बनाया, शमी 4 बार वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज बन गए। शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए।
विराट ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली व श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मैचों में 100 शतक लगाए हैं। इसमें 49 शतक वनडे में और 51 शतक टेस्ट क्रिकेट में हैं। विराट कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए। विराट कोहली ने 113 गेंदों का सामना कर 9 चौके व 2 छक्के के मदद से 117 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने इस मैच में 2 रिकॉर्ड अपने नाम किए। पहला रिकॉर्ड वनडे में 50 शतक लगाने का बनाए। दूसरा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में ज्यादा 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन सतक जडा। श्रेयस ने अपनी पारी के दौरान 70 गेंदों का सामना कर 4 चौके व 8 छक्के के मदद से 105 रन बनाए। शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए।
नॉकआउट मुकाबले का सबसे बड़ा स्कोर
टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड 393 रन का था। जो न्यूजीलैंड ने 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में बनाया था। अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए।
ये भी जानें….
- विराट कोहली (711 रन) एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।
- कोहली ने 36वां रन लेते ही वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 35 रन बनाए थे।
- विराट कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बैटर बने।