+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
Sport

जूनियर एशिया कप महिला हॉकी: सेमीफाइनल में इंडिया, झारखंड की बेटी दीपिका बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

Share the post

रांची। जापान में खेले जा रहे महिला जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय टीम चाइनीज ताइपे को 11-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस जीत के साथ जूनियर भारतीय महिला टीम जूनियर महिला विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता के क्वालीफाई करने मात्र एक कदम दूर है। इस प्रतियोगिता में एक और जीत हासिल करते ही जूनियर भारतीय महिला टीम जूनियर महिला विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर जाएगी। इस टीम में झारखंड सिमडेगा की दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी शामिल है । मैच दीपिका सोरेंग ने भी एक गोल की। प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका सोरेंग मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Leave a Response