+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

गिरिडीह में ऑनलाइन सेक्स : न्यूड फोटो, नंगी वीडियो भेजकर लोगों को फंसाने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

Share the post

बगोदर थाना इलाके के 7 अपराधियों‍ को जेल भेज दिया गया

रांची। गिरिडीह में नंगी तस्वीर, ऑनलाइन सेक्स और नंगी वीडीयो सोशल मीडिया साइट के जरिए लोगों की फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। फेसबुक में लड़कियों के फेक फोटो पोस्ट कर ऑनलाइन सेक्स करने का प्रलोभन देकर वीडियो कॉल कर लड़कियों के न्यूड फोटो के लोगों को फंसाने के मामले का खुलासा करते हुए साइबर थाना की पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को दबोचा है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सातों अपराधियों के पास से 13 मोबाइल सेट के साथ 19 फर्जी सिम कार्ड और चार अलग अलग बैंको के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. एसपी की मानें तो जिले में अब तक कुल 45 साइबर अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।

19 सिम कार्ड बरामद

मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने इन सातों अपराधियों को जिले के बगोदर थाना इलाके के उपरबागी के अटकाडीह गांव से दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों में दीपू प्रसाद, पप्पू प्रसाद, सतीश कुमार, आतिश कुमार, विक्रम मंडल, रितेश मंडल और अनुराग कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद 19 सिम कार्ड के जरिए ही ये अपराधी युवाओं को वीडियो कॉल करते थे। जबकि सारे सिम कार्ड फर्जी पाए गए, किसी का डॉक्यूमेंट सही नहीं मिला।

अपराधियों ने अपना जुर्म कबूला

साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद सातों अपराधियों ने पूछताछ में कबूला कि वो फेसबुक में फेक लड़कियों के फोटो पोस्ट करते, और उसके बाद उसे लाइक और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले युवाओं से उनके कॉन्टेक्ट नंबर मांगा जाता था। इस दौरान जो युवा फंस जाते, उसे वीडियो कॉल करने वाली लड़कियों के सामने न्यूड हो कर ऑनलाइन सेक्स करने का प्रलोभन देकर ब्लैकमेलिंग किया जाता था। साइबर पुलिस ने इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Response