ICC Cricket World Cup Warm-up Match: रिजवान के शतक व बाबर-शफीक के अर्धशतक से पाकिस्तान ने 345 रन बनाए
रांची। आईसीसी वर्ल्ड कप वार्म अप में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 345 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने एक विकेट खोकर 11 रन बना लिए थे। हैदराबाद स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर इमामुल हक 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अब्दुल शफीक भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 46 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम व विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अहमद ने पारी को संभालना शुरू किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की अच्छी साझेदारी कर टीम को मजबूत कर दिया। बाबर आजम ने 80 रनों की पारी खेली। वहीं, रिजवान ने शानदार 103 रनों की बड़ी पारी खेली। सउद शफीक ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 75 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए।