ICC Cricket World Cup 2023 : अंग्रेजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेके | टीम इंडिया की छठी जीत | इंग्लैंड 100 रन से हारा मैच
भारत ने 229 रन बनाने के बाद अंग्रेजों को 129 रन पर ऑल आउट कर दिया
– मो. शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट लिए
रांची। ICC Cricket World Cup के 29वें मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को छठी जीत दिला दी। भारत ने पहले खेलते हुए 229 का मामूली सा स्कोर बनाया था। लेकिन भारतीय गेंदबादों ने अपनी करिशमाई गेंदबाजी से अंग्रेज बल्लेबाजों को 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट कर टीम को बड़ी जीत दिला दी। इस जीत के असली हीरो मो .शमी, जसप्रीत बुमराह व कुलदीप यादव रहे। इन तीनों की तिकड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बुमराह ने इंग्लैंड के 30 के स्कोर पर मलान (16) व जो रूट (0) को लगातार 2 गेंदों में आउट कर टीम को शानदार वापसी दिला दी। इसके बाद मो शमी ने जॉनी बेयरस्टो (13) व बेन स्टोक्स को (0) पर आउट कर अंग्रेज टीम पर जबरदस्त प्रेशर बना दिया। इंग्लैंड का तीसरा विकेट 33 व चौथा विकेट 39 के स्कोर पर गिरा। फिर फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने कप्तान जोस बटलर को 10 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। क्रिज पर जम रहे मोइन अली (15) को मो शमी ने चलता कर टीम इंडिया को जीत के दहलीज पर ला दिया। इंग्लैंड का छठा विकेट 81 के स्कोर पर गिरा। 98 के स्कोर पर सातवां विकेट वोक्स (10) के रूप में गिरा। इसे जडेजा ने राहुल से स्टंप्स कराया। कुलदीप ने लिविंगस्टोन (27) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 8वां विकेट भी 98 के ही स्कोर पर गिरा। शमी ने फिर आदिर रशीद को 13 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का नौवां विकेट 122 के स्कोर पर गिरा। बुमराह ने आखिरी विकेट के रूप में वुड (0) को आउच किया। इंग्लैंड का 10वां विकेट 129 पर गिरा। शमी ने 7 ओवर में 2 मैडन व 22 रन देकर 4 विकेट लिए। बुमराह ने 6.5 ओवर में 1 मैडन व 32 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप ने 8 ओवर में 24 रन देकर 2 व जडेजा ने 7 ओवर में 1 मैडन व 16 रन देकर एक विकेट हासिल किए। प्लेयर ऑफ द मैच 87 रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा हुए।
रोहित, सूर्याकुमार व राहुल ने 200 का आंकड़ा पार कराया
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा 87, सूर्यकुमार यादव 47 व केएल राहुल ने 39 रन बनाकर टीम इंडिया की लाज बचाई। रोहित व राहुल ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। सूर्याकुमार ने तेजी से 49 रन बनाकर 200 के आंकड़ा को पार कराया। जसप्रीत बुमराह 16 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। भारत के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने 9, विराट कोहली ने 0, श्रेयस अय्यर ने 4, रवींद्र जडेजा ने 8, मो. शमी 1 रन बनाकर आउट हुए, कुलदीप यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को दो-दो विकेट मिले।