ICC Cricket World Cup 2023 : विराट कोहली व श्रेयस अय्यर के शतक से टीम इंडिया ने बनाए 397 रन
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा
विराट ने इस मैच में 2 रिकॉर्ड अपने नाम किए
रांची। ICC Cricket World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली व श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मैचों में 100 शतक लगाए हैं। इसमें 49 शतक वनडे में और 51 शतक टेस्ट क्रिकेट में हैं। विराट कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए। विराट कोहली ने 113 गेंदों का सामना कर 9 चौके व 2 छक्के के मदद से 117 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने इस मैच में 2 रिकॉर्ड अपने नाम किए। पहला रिकॉर्ड वनडे में 50 शतक लगाने का बनाए। दूसरा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में ज्यादा 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन सतक जडा। श्रेयस ने अपनी पारी के दौरान 70 गेंदों का सामना कर 4 चौके व 8 छक्के के मदद से 105 रन बनाए। शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए।