ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को फिर हरा दिया | जीत का अंतर 8-0
मो. सिराज, कुलदीप यादव, बुमराह, जडेजा व पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के वनडे में 300 छक्के पूरे
रांची। ICC Cricket World Cup में भारत ने पाकिस्तान को फिर हरा दिया। पाकिस्तान से मिले 192 रनों के लक्ष्य को भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों (63 गेंद में 6 चौका व इतने ही छक्का लगाया) की अच्छी पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 53 व केएल राहुल ने 19 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। विराट कोहली व शुभमन गिल ने 16-16 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड में पाकिस्तान को आठवीं बार हराया। अभी तक पाकिस्तान की टीम एक भी मैच टीम इंडिया से जीत नहीं सकी है। इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर मे 191 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने हैट्रिक जीत दर्ज की, वहीं, पाकिस्तान की टीम ने 2 जीत के बाद हार का स्वाद चख लिया। रोहित शर्मा ने 300 छक्का लगाने का आंकड़ा छू लिया। वह वनडे में भारत के लिए 300 छक्का लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
बाबर के आउट होते ही पूरी टीम धड़ाम
एक समय पाकिस्तान टीम का स्कोर 155/3 था, लेकिन मो सिराज ने बाबर आजम को 50 के स्कोर पर बोल्ड आउट कर टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक ओवर में सऊद शकील (6) व इफ्तिखार (4) का विकेट लेकर दर्शकों को खुशी मनाने का मौका दे दिया। फिर बुमराह ने भी एक ही ओवर में रिजवान को 49 व शदाब को 4 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। शुरुआत में ही सिराज ने पाक टीम को 41 के स्कोर पर झटका दिया। शकील को सिराज ने 20 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। पाड्या ने भी इमामुल हक को 36 व मो नवाज को 4 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने हसन अली को 12 के स्कोर पर आउट किया। जडेजा ने फिर रऊफ को 2 रन पर आउट कर दिया। मो. सिराज, कुलदीप यादव, बुमराह, जडेजा व पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए। 36 रन के अंदर पाकिस्तान के 7 विकेट गिरे।
पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान इस बार अर्धशतक से चूक गए। वह 49 रन पर पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। इनके अलावा छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील 6, मोहम्मद नवाज 4, इफ्तिखार अहमद 4, शादाख खान 2 और हारिस रऊफ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह
भारतीय गेंदबाज ने इस में बेहतरीन गेंदबाजी कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। जसप्रीत बुमराह ने 19/2 मो. सिराज ने 50/ 2, हार्दिक पांड्या ने 34/2, कुलदीप यादव ने 35/2 व रवींद्र जडेजा ने 38/2 विकेट हासिल किए।
वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी टीम इंडिया
इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार दोनों टीमें आमने हुई थी, सभी मैच भारत ने जीता था। अब आठवीं मुकाबला भी भारत ने पाकिस्तान से जीत लिया। यानि वर्ल्ड में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीतने का क्रम जारी है। अब जीत का आंकड़ा 8-0 हो गया।
पाकिस्तान के ऐसे गिरे विकेट
पहला विकेट 41 के स्कोर पर (शफीक)
दूसरा विकेट 73 के स्कोर पर (इमामुल हक)
तीसरा विकेट 155 के स्कोर पर (बाबर)
चौथा विकेट 162 के स्कोर पर (शकील)
पांचवां विकेट 166 के स्कोर पर (इफ्तिखार)
छठा विकेट 168 के स्कोर पर (रिजवान)
7वां विकेट 171 के स्कोर पर (शदाब)
8वां विकेट 187 के स्कोर पर (नवाज)
9वां विकेट 187 के स्कोर पर (हसन अली)
10वां विकेट 191 के स्कोर पर (हारिस रऊफ)