करोड़ों के नोटों का अंबार किसका : यह धीरज प्रसाद साहू का निजी मामला | कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं : अविनाश पांडे


अबतक 300 करोड़ से अधिक कैश मिले हैं, आज पूरी गिनती हो जाएगी
रांची। झारखंड और ओडिशा स्थित कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रहे आयकर विभाग के छापे का आज पाचवां दिन है। बीते चार दिनों के छापेमारी में आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए कैश बरामद किए हैं। पैसा कितना है ये अभी तक ऑफिशियली ब्यान में नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 300 करोड़ से अधिक कैश मिले हैं। आज देर रात तक नोटों की गिनती होने की उम्मीद है। ऐसा होने पर जब्त नोटों का आंकड़ा चार सौ करोड़ पार करने की उम्मीद है। वहीं, 2 दिवसीय दौरे पर झारखंड आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बाचतीत में कहा कि बरामद पैसे को लेकर जिस तरह की बयानबाजी हो रही है यह गलत है। आरोप किस आधार पर लगाए जा रहे हैं, क्योंकि अबतक किसी का भी ऑफिशियली पुष्टि नहीं हुआ है। कांग्रेस पार्टी का स्टैंफ साफ है, क्योंकि धीरज प्रसाद साहू का यह निजी मामला है। कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रभारी अविनाश पांडे का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता जी, शहजादा अनवर, सुबोधकांत सहाय, रविन्द्र सिंह, जयशंकर पाठक, गुंजन सिंह आदि ने किया।
आयकर विभाग बताये कितना पैसा है
विभाग की ओर से ऑफिशियली पुष्टि होने के बाद धीरज साहू खुद बताएं की इतने सारे पैसे कहां से आएं। कांग्रेस पार्टी खुद यह जानना चाहेगी की इतने पैसे कहां से आए। लेकिन जिस तरह से बयानबाजी हो रही है यह पूरी तरह से गलत है। पैसे को लेकर किसी भी तरह का आयकर विभाग का कोई ऑफिशियली ब्यान नहीं आया है। लेकिन तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है। अविनाश पांडे ने कहा कि साहू परिवार को बहुत पुराना शराब का धंधा चला आ रहा है। यह संयुक्त परिवार का बिजनेस है, लेकिन धीरज प्रसाद साहू को अकेले टार्गेट किया जा रहा है। यह कहीं से भी सही नहीं है। इनकम टैक्स का अब ब्यान आना चाहिए कि यह रकम कितनी है व यह पैसे कहां से आएं। फिर धीरज प्रसाद साहू भी सारी जानकारी इन पैसों को लेकर दे।