+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, August 24, 2025
Sport

सोशल मीडिया के “किंग विराट” का नेटवर्थ 1050 करोड़ | कैसे आता है इतना पैसा | देखें रिपोर्ट

international news | international latest news | international latest hindi news | international news box bharat
Share the post

क्रिकेट लेटेस्ट न्यूज

दुनिया का कोई भी क्रिकेटर इतना पैसा नहीं कमाता

रांची। सोशल मीडिया के किंग विराट कोहली के नेटवर्थ को लेकर स्टॉक ग्रो ने बड़ा खुलासा किया है।स्टॉक ग्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली का नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपए हो गया है। यह दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। इंस्टाग्राम पर 252 मिलियन फॉलोअर  कोहली के नेटवर्थ को लेकर यह खुलासा स्टॉक ग्रो ने किया है। 34 साल के विराट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ‘ए प्लस’ कैटेगरी में रखा है। उन्हें बोर्ड से सलाना 7 करोड़ रुपये कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलते हैं। इसके अलावा एक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और एक टी-20 मैच खेलने के लिए बीसीसीआई 3 लाख रु. देता है। 

आईपीएल से आती है मोटी कमाई

कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हैं। आरसीबी विराट कोहली को एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपए देती है। खेल के अलावा कोहली कई ब्रांड के मालिक हैं। उन्होंने 7 स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं। 
18 से अधिक ब्रांडो का विज्ञापन करते हैं
कोहली 18 से अधिक ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं। विराट हर विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं। इस मामले में वह बॉलीवुड और खेल में सबसे आगे हैं। वह इस तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 175 करोड़ रु. कमाते हैं। इसके अलावा विराट फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती टीम के मालिक भी हैं। 
सोशल मीडिया से करोड़ों का मुनाफा
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कोहली एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रु. लेते हैं। वहीं, ट्विटर पर वह प्रति पोस्ट 2.5 करोड़ रु. चार्ज करते हैं। विराट के पास 2 घर हैं। मुंबई वाली घर की कीमत 34 करोड़ रु. और गुरुग्राम वाली घर की कीमत 80 करोड़ रु. है। इसके अलावा उन्हें कारों का भी शौक है। विराट 31 करोड़ रु. की लग्जरी कारों के भी मालिक हैं।

News Box Bharat latest news

Leave a Response