
रांची। झारखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष में रांची जिले में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के विभिन्न स्थानों पर विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन लाखों लोगों ने एक ही छत के नीचे पेंशन, आवास, धोती-साड़ी, दाखिल-खारिज, आधार-पैन, स्वास्थ्य सुविधाएँ सहित सैकड़ों योजनाओं का लाभ लिया। पूरे रांची जिले में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अब तक का सबसे बड़ा जनसेवा अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों से लेकर रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों तक कुल 100 से अधिक स्थानों पर सुबह से ही जनसेवा शिविर लगाए गए, जहां लोगों की भारी भीड़ देखी गई। एक ही छत के नीचे 20 से अधिक विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति एवं मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों में उत्साह का माहौल रहा। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर शाम तक चलते रहे और हजारों लाभुकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। जिला स्तरीय वरीय अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, विभागीय कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि सुबह से शाम तक डटे रहे और लाभुकों की हर छोटी-बड़ी समस्या का त्वरित समाधान किया।
प्रमुख जनसेवा शिविरों के स्थान
(1) अनगड़ा प्रखंड : राजाडेरा, अनगड़ा, सिरका, गेतलसूद
(2) बेड़ो प्रखंड : केशा पुरियो, चचकपी, केशा
(3) बुण्डू प्रखंड : हुमटा, रेलाडीह
(4) बुढ़मू प्रखंड : बाड़े, बुढ़मू
(5) चान्हो प्रखंड : सिलागाई, मुरतो, बेयासी
(6) ईटकी प्रखंड : मलटी
(7) कांके प्रखंड : सुकुरहुटू दक्षिणी, सुकुरहुटू उत्तरी, होचर, हुसीर
(8) खलारी प्रखंड : लेपरा, हुटाप
(9) लापुंग प्रखंड : दोलैचा
(10) माण्डर प्रखंड : कंजिया, लौयो, टाँगरबंसली
(11) नगड़ी प्रखंड : कुदलौंग, दक्षिणी टुण्डूल
(12) नामकुम प्रखंड : रामपुर, सीदरौल, राजाउलातु, लाली
(13) ओरमांझी प्रखंड : चन्द्रा, कुच्चू, सदमा
(14) राहे प्रखंड : अम्बाझरिया
(15) रातु प्रखंड : रातु पश्चिमी, बाजपुर, तिगरा
(16) सिल्ली प्रखंड : दोवाडू, पतराहातु, बड़ाचांगडू
(17) सोनाहातु प्रखंड : हारिण, हेसाडीह, लान्दुपडीह
(18) तमाड़ प्रखंड : बिरगाँव, जारगो, मानकीडिह, उलीडिह
रांची नगर निगम
(1) वार्ड 16 – वार्ड कार्यालय, करबला चौक
(2) वार्ड 17 – गुदड़ी चौक HYDT टंकी के पास
(3) वार्ड 18 – घोष पाड़ा, थरपखना
(4) वार्ड 19 – हरिमति मंदिर कंपाउण्ड, बर्द्धमान कम्पाउण्ड
(5) वार्ड 20 – निगम धर्मशाला वार्ड कार्यालय
(6) वार्ड 21 – रोटरी पार्क, लेक रोड
(7) वार्ड 22 – मनी टोला वार्ड कार्यालय
(8) वार्ड 23 – इदरीसिया हाई स्कूल, हिन्दपीढ़ी
प्रदान की गई मुख्य सुविधाएं
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) के सैकड़ों नवीन एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण
- सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत हजारों लाभुकों को धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण
- दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का मौके पर वितरण
- दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र, लगान रसीद, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्रों का त्वरित निष्पादन
- आधार कार्ड नामांकन/सुधार, पैन कार्ड बनवाने की सुविधा
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), उज्ज्वला गैस कनेक्शन, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि के आवेदन एवं स्वीकृति
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण एवं आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड बनवाने की सुविधा
सही दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे
उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि झारखंड की रजत जयंती का यह वर्ष हम सभी के लिए गर्व और संकल्प का वर्ष है। राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है कि अन्तिम छोर के व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचे। ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ इसी संकल्प की जीवन्त अभिव्यक्ति है। आज का जनसैलाब और लोगों के चेहरों पर मुस्कान बता रही है कि हम सही दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन रांची पूरी तरह कटिबद्ध है। 28 नवंबर 2025 तक जिले के शेष सभी पंचायतों एवं वार्डों में भी इसी प्रकार विशाल जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।





