एक्शन मोड में हेमंत सरकार : अनुराग गुप्ता प्रभारी डीजीपी ! रांची के नए डीसी मंजूनाथ भजंत्री
अजीत पीटर डुंगडुंग देवघर एसपी बने
रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री बनते ही तेजी से काम करना हेमंत सोरेन ने शुरू कर दिए हैं. साथ ही साथ आईएएस-आईपीएस की भी ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू हो गई है. अनुराग गुप्ता को झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया गया है. वहीं, मंजूनाथ भजंत्री को रांची का डीसी व अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है. मंजूनाथ भजंत्री रांची के नए उपायुक्त बनाए गए हैं. उन्हें फिर रांची की कमान सौंपी गयी है. इससे पहले भी उन्हें रांची का उपायुक्त बनाया गया था. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले उन्हें रांची उपायुक्त से हटाकर जेएसएलपीएस का सीईओ बनाया गया था. रांची डीसी वरुण रंजन का तबादला JIIDCO के प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
add a comment