+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

28 नवंबर 2024 को हेमंत दुबारा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। रविवार को सुबह से शाम तक सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर बैठकों का दौर चलता रहा। सीएम ने इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की। विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना। शाम में सहयोगी दल के नेताओं के साथ हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने दावा पेश किया। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में भेंट कर अपने पद से त्यागपत्र समर्पित किया। राज्यपाल ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर वैकल्पिक व्यवस्था के गठन तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने के लिए कहा। इसके बाद इंडिया गठबंधन के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य में सरकार गठन हेतु निर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड राज्य का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार गठन हेतु आमंत्रित किया।

राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपते समय सभी सहयोगी दल के प्रतिनिधि उनके साथ मौजूद थे। हालांकि हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल में कौन कौन होगा, इसे लेकर कुछ नहीं कहा।

Leave a Response