आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 3 विकेट खोकर बनाए 327 रन, ट्रेविस हेड 146 व स्मिथ 95 नाबाद पवेलियन लौटे
रांची। लंदन के ओवल ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन आस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के आगे टीम इंडिया के गेंदबाज बेबस दिखे। आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए पहले दिन 3 विकेट खोकर 327 रन बनाकर मजबूत स्थित में आ गए। 76 के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड व स्टीवन स्मिथ ने ऐसा मोर्चा संभाला की भारतीय गेंदबाज पस्त हो गए। दोनों ने मिलकर नाबाद 251 रनों की बड़ी साझेदारी की। हेड ने 146 व स्मिथ ने 95 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। टीम इंडिया की ओर से मो.शमी, मो. सिराज व शर्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए। वार्नर 43, उसमान ख्वाजा 0 व लाबुशाने 26 रन बनाकर आउट हुए।
add a comment