+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, August 24, 2025
NewsPolitics

हूल दिवस पर शहीद सिदो-कान्हू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि राज्यपाल व सीएम ने दी

Share the post

रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ‘हूल दिवस’ के अवसर पर राजभवन में हूल क्रान्ति के महानायक सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीँ, हूल दिवस के अवसर पर शहीद स्थल, पंचकठिया, बरहेट, साहिबगंज में पारंपरिक विधि- विधान से पूजा कर अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिया।

177 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हूल दिवस के अवसर पर शहीद सिदो-कान्हू के गांव भोगनाडीह में श्रद्धांजलि के बाद. सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री 177 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।

News Box Bharat latest news

Leave a Response