+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, December 27, 2025
Latest Hindi News

गिरिडीह : हाथियों के झुंड ने एक युवक को मार डाला

Share the post

रांची. गिरिडीह जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम अमन चौधरी है और वह बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला था. वह सरिया में रहकर मजदूरी करता था. यह घटना सरिया थानां के छत्रबाद की है. बुधवार की रात हाथियों का झुंड सरिया थाना क्षेत्र में घुसा ही था कि ग्रामीणों की नजर हाथियों के झुंड पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया. इसी बीच हाथियों का झुंड ग्रामीणों को खदेड़ने लगा. बताया जा रहा है कि झुंड में 29 हाथी शामिल हैं.

मुआवजा देने की मांग

बताया जाता है कि जंगली हाथियों का झुंड लगातार इलाके में पहुंच रहा है और खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा. लेकिन वन विभाग ने हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए कोई गंभीर पहल अबतक नहीं की है . अनुप पांडे ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही एक्सपर्ट टीम को बुलाकर हाथियों को इलाके से भगाने की मांग की गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

Leave a Response