

रांची। एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू का शव लेने परिजन बुधवार की देर शाम पलामू पहुंचे। जहां पलामू के चैनपुर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। देर शाम अमन साहू के जीजा संतोष कुमार और चचेरा भाई कृष्णा साहू और अन्य ग्रामीण शव लेने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे। उसके जीजा संतोष कुमार और चचेरे भाई कृष्णा साहू ने बताया कि खबर के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे शव लेने पलामू पहुंचे हैं। पुलिस ने भी उन्हें सूचना दी थी कि अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया है। अमन साहू रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव का रहने वाला था। बता दें कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढ़ा में एटीएस की टीम ने बुधवार को एनकाउंटर में अमन साहू को मार गिराया था। अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची के होटवार जेल में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी क्रम में पलामू के इलाके से गुजरते समय एटीएस टीम पर उसके गिरोह ने हमला कर दिया था। इस दौरान अमन साहू को छुड़ाने का प्रयास भी किया गया। जिसके बाद एटीएस की जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया।