+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
HealthLatest Hindi NewsNewsSocial

रांची के स्मार्टसिटी में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास | हॉस्पिटल यूएसए टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

इस्लाम नगर शहरी आवासीय परियोजना : 291 लाभुकों को चाबी सौंपी गई

रांची। राज्य के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए निरंतर प्रयास हो रहा है। इसी क्रम में आज एक ओर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रहा है तो दूसरी तरफ लोगों के अपना आवास होने का सपना पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज (7 अक्टूबर 2024) रांची स्मार्ट सिटी परिसर में 300 बिस्तर से ज्यादा क्षमता वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखते हुए अपने संबोधन में ये बातें कही। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, (शहरी) अंतर्गत इस्लाम नगर शहरी आवासीय परियोजना, रांची के लाभुकों को नवनिर्मित आवास की चाबी सौंपकर उनके अपने आशियाना होने के सपने को साकार किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा और आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगा। यहां सस्ते दर पर इलाज की सुविधा होगी, जिसमें सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा। यह हॉस्पिटल अब तक बन जाना चाहिए था मगर ना जाने डबल इंजन की सरकार क्या कर रही थी।

24 घंटे विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधा होगी

मौके पर अपोलो ग्रुप की एक्सक्युटिव वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रीता रेड्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल यूएसए टेक्नोलॉजी आधारित होगी, जिसमें 24 घंटे विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधा होगी। करीब 2.75 एकड़ में यह हॉस्पिटल होगा, जिसमें 300 से अधिक बेड होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यह हॉस्पिटल कारगर साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को मौका देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विकास आयुक्त अविनाश कुमार, प्रधान सचिव सुनील कुमार, निदेशक सूडा अमित कुमार, प्रशासक नगर निगम संदीप कुमार सिंह और अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप की एक्सक्यूटिव वाइस चेयरमैन डॉ प्रीता रेड्डी प्रमुख रूप से मौजूद थीं।

Leave a Response