

रांची। रांची के धुर्वा इलाके की एक फुटबॉल खिलाड़ी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। छेड़खानी का आरोप खिलाड़ी के प्रशिक्षक सतीश मिंज पर लगा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए धुर्वा पुलिस ने आरोपित प्रशिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी धुर्वा थेथरकोचा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार नाबालिग खिलाड़ी आठवीं कक्षा में पढ़ाई भी करती है। आरोपी नाबालिग खिलाड़ी को ट्यूशन के साथ उसे फुटबॉल खेलने की ट्रेनिंग भी दिया करता है। आरोपी नाबालिग को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर गया था। उस वक्त नबालिग खिलाड़ी के घर पर कोई नहीं था। अकेला पाकर आरोपित ने नाबालिग के साथ जबरन अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने नाबालिग को जान से मारने की भी धमकी दी। धमकी देने के बाद आरोपित खिलाड़ी के घर से चला गया। कुछ देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो नाबालिग ने मामले की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद नाबालिग के साथ परिवार वाले सीधे धुर्वा थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। जैसे ही आरोपित प्रशिक्षक को यह जानकारी मिली कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है, वह फरार होने की कोशिश में लग गया। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। आरोपी को pocso ऐक्ट के तहत आज जेल भेज दिया जाएगा।