पहला टेस्ट: अश्विन ने 33वें बार 5 विकेट लिए | वेस्ट इंडीज 150 रन पर ढेर | इंडिया की अच्छी शुरुआत
रांची। टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन के 33वें पांच विकेट के दम पर भारत ने विंडसर पार्क में पहले टेस्ट के शुरुआती दिन वेस्टइंडीज को महज 150 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट डेब्यू कर रहे यशस्वी जयसवाल के बीच 80 रन की अटूट ओपनिंग साझेदारी ने भारत की मैच पर पकड़ मजबूत कर दिया है। भारत ने बिना कोई नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। वह अभी 70 रन पीछे है। यशस्वी जायसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में अपनी शुरुआत बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से की। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। मैच के वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लेकिन यह फैसला उनका सही साबित नहीं हुआ।
अश्विन ने टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हुए, अश्विन ने पहले सत्र में टेगेनारिन चंद्रपॉल और क्रैग ब्रैथवेट को आउट किया, दूसरे सत्र में अल्ज़ारी जोसेफ और डेब्यूटेंट एलिक अथानाज को आउट किया और फिर जोमेल वारिकन के विकेट के साथ पारी को समाप्त किया। हमेशा की तरह, उन्हें रवींद्र जडेजा से अच्छा समर्थन मिला, जिन्होंने तीन विकेट लिए।24 वर्षीय अथानाज वेस्ट इंडीज के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली। इन्हें अश्विन ने चलता किया। डोमिनिका में पहले दिन के आखिरी सत्र में बारिश ने कुछ देर के लिए खेल में खलल डाला। ईशान किशन व यशस्वी जयसवाल ने किया डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ रांची के ईशान किशन व यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया। इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे है। जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम लगातार 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के बावजूद भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। ऐसे में भारतीय टीम इस बार फाइनल में जगह बनाकर ट्रॉफी भी जीतना चाहेगी। झारखंड के ईशान किशन इस मुकाबले में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपना टेस्ट डेब्यू किए।