हनी ट्रैप : मंत्री मिथिलेश ठाकुर की शिकायत पर चाईबासा में प्राथमिकी दर्ज
रांची। हनी ट्रैप मामले पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने एफआईआर दर्ज करा दी है। चाईबासा के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी के बाद जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले शुक्रवार को चाईबासा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने बयान में इसे विपक्ष की साजिश बताते हुए कहा कि अब ये लोग चरित्र हनन पर उतर आए हैं। साथ ही यह भी कहा कि वे ऐसी घटिया साजिशों से डरने वाले नहीं हैं। मंत्री ने अपना बयान वीडियो के माध्यम से X अकाउंट पर पोस्ट किया था। गढ़वा सीट से झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 31 अक्टूबर की रात बयान जारी कर कहा था कि उनको हनी ट्रैप करने की कोशिश की गई है। उन्हें बार-बार वीडियो कॉल आ रहा था। उन्होंने जब फोन रिसीव किया तो मोबाइल के स्क्रीन पर अश्लील वीडियो आने लगा। इसके बाद उन्होंने फौरन फोन को डिसकनेक्ट कर दिया था।
मैसेज भेजकर धमकी दी गई
वीडियो कॉल में अश्लील वीडियो के बाद उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी जाने लगी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। इन बातों का जिक्र करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मीडिया में बयान जारी किया और बताया कि वह थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं।. उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश भी बताया था। बता दें कि अप्रैल 2023 में रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह को भी देर रात इसी तरह का कॉल आया था।