+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Monday, December 30, 2024
News

रांची रेलवे कर्मचारी का बेटा 210 पुड़िया ब्राउन सुगर व गोली के साथ एयरपोर्ट पुलिस के हत्थे चढ़ा

Share the post

रांची। रांची रेलवे में पिता जॉब करते हैं आैर बेटा ब्राउन सुगर का धंधा कर युवाओं को नशे की दुनिया में धकेल रहा था। जमशेदपुर से यह गोरख धंधा करतार था। लेकिन कबतक यह गंदा धंधा चलते रहता। कानून से कबतक ऐसे घिनौना काम करने वाले अपराधी बचते रहेंगे। आखिरकार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक अपराधी एयरपोर्ट रोड स्थित विर कुवंर सिंह कॉलोनी में ब्राउन सुगर का धंधा कर रहा है। सोमवार को सिटी डीएसपी दीपक, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद प्रकाश पुलिस के दलबल के साथ पहुंचे आैर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी रॉनित भगत के पास से 210 पुड़िया ब्राउन सुगर व 40 चक्र 7.65 एमएम की गोली बरामद की गई। 28 वर्षीय अपराधी के पास गोली से संबंधित कोई वैद्य दस्तावेज मौजूद नहीं है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी के साथ सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है। पुलिस अब इसके गिरोह के बारे छानबीन में जुट गई है।

Leave a Response