+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Monday, August 25, 2025
Health

रिम्स का इमर्जेंसी वार्ड 4 घंटे बाद बहाल हुआ

Share the post

रांची। रिम्स का इमर्जेंसी वार्ड रात 11.30 बजे बहाल हो गया। सभी जूनियर डॉक्टर अपने अपने काम में लग गए। शाम में लगभग 7 बजे मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट के बाद डाक्टरों ने काम करना बंद कर दिया था। इमर्जेंसी में मरीज़ का कोई इलाज नहीं हो रहा था। रिम्स के सीनियर डॉक्टर हालात पर नज़र बनाये हुए थे और जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने को कह रहे थे। लेकिन जूनियर डॉक्टर मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद डॉक्टरों ने मरीजों को सेवा देना बंद कर दिया। यहां भर्ती मरीज़ के परिजन परेशान थे। यह मामला एक साथ रिम्स के दो यूनिट में डॉ विद्यापति और डॉ अजीत डुंगडुंग के वार्ड में मारपीट हुई।

Leave a Response