चुनाव में कुल 138 वोटर होंगे
रांची। रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी डोरंडा का चुनाव 3 सितंबर (रविवार) 2023 को रिसालदार बाबा मुसाफिर खाना में सुबह 8 बजे से दिन के 3 बजे तक बायलॉज के अनुसार कराया जाएगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 16 अगस्त को ही वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया। नामंकन पत्र वितरण व दाखिल करने 17 अगस्त को होगा। 18-19 अगस्त को नाम दाखिल किया जाएगा। नमांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जांच 20 अगस्त को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। चुनाव चिन्ह का आवंटन 22 अगस्त को होगा। इस चुनाव में कुल 138 वोटर होंगे, इसमें रांची से 40 वोटर होंगे। वोटर ही चुनाव लड़ सकता है। एक उम्मीदवार एक ही चुनाव लड़ सकता है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को एक प्रस्तावक बनाना है।
add a comment