अपडेट: ईडी कार्यालय पहुंचे रांची जेल अधीक्षक हामिद | जेल मैनुअल और सीसीटीवी को लेकर पूछताछ होगी
झारखंड लेटेस्ट न्यूज
रांची। मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों की जेल की गतिविधियों को लेकर रांची जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान से ईडी शुक्रवार को पूछताछ करेगी। 10 बजे के करीब जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ईडी कार्यालय पहुंच गए। अब उनसे पूछताछ शुरू हो जाएगी। ईडी ने 26 और 27 जून को हामिद अख्तर को मनी लाउंड्रिंग केस में गवाही के लिए समन किया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे। वहीं ईडी को गलत फुटेज भी उन्होंने 26 जून को भेजा था। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने होटवार स्थित कारागार के जेल मैनुअल और सीसीटीवी को लेकर पूछताछ करने वाली है। इसके साथ ही साथ जेल अधीक्षक से प्रेम प्रकाश और छवि रंजन से मुलाकात सहित जेल मैनुअल को लेकर जवाब देने होंगे। ईडी के पीएमएलए कोर्ट के आदेश पर जेल के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया था। लेकिन ईडी फुटेज को पर्याप्त नही मान रही है। इसी को लेकर सीसीटीवी फुटेज के मामले में ईडी जेल अधीक्षक व जेलर से पूछताछ करगी। इन दोनों को दिन के 11 बजे हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। ईडी ने 2022 में ही जेल अधीक्षक से सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी। पीएमएलए कोर्ट ने भी सीसीटीवी फुटेज देने का निर्देश दिया था।
News Box Bharat latest news