कांग्रेस के पूर्व नेता बबलू खान को ईडी का समन | 26 अगस्त को पूछताछ के लिए जोनल ऑफिस बुलाया
रांची। कांग्रेस के पूर्व नेता अफसर खान उर्फ बबलू खान को ईडी ने समन भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने बबलू खान को 26 अगस्त को एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी बरियातू में लेक व्यू अस्पताल के संचालक बबलू खान को दिन के 11 बजे हाजिर होने को कहा है। आपको बता दें कि अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट के मॉड्यूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट करके दिल्ली ले गया है। गुरुवार को ही संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद को अरेस्ट कर लिया गया था। बता दें कि लेक व्यू अस्पताल के संचालक बबलू खान है, जबकि अस्पताल का लाइसेंस डॉ इश्तियाक अहमद के नाम पर है।
बबलू का छोटा भाई अफ्सु जेल में है
जमीन घोटाला मामले में अफसर अली उर्फ अफ्सु अभी जेल में है। अफसर अली उर्फ अफ्सु के बड़े भाई अफसर खान उर्फ बबलू खान है। अफ्सु बरियातू में सेना की 4.5 एकड़ जमीन घोटाले में भी आरोपित है। इस मामले में उसकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। अफसर अली जमीन की फर्जी दस्तावेज बनाने का मास्टरमाइंड था। सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में 14 अप्रैल, 2023 को ईडी ने उसे गिरफ्तार किया था। उसी समय से वह जेल में है।