देवघर जमीन घोटाला को लेकर कई जिलों में ईडी की छापेमारी | रांची में योगेंद्र तिवारी के घर में भी रेड


छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में भी शराब घोटाले पर छापेमारी चल रही
रांची। झारखंड के कई जिलों से एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवघर जमीन घोटाले व शराब कांड को लेकर ईडी ने झारखंड के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है। ईडी के कई अधिकारी हरमू स्थित उनके घर पर पहुंची है। कई दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार झारखंड के कुछ वीवीआईपी के घर में भी ईडी की टीम पहुंची है। दुमका, मिहिजाम में भी ईडी की छापेमारी हुई है। देवघर के जमीन कारोबारी अभिषेक झा के घर में भी छापेमारी की जा रही है। योगेंद्र व अभिषेक झा के घर में जो छापेमारी चल रही है, वहां सीआरपीएफ की टीम मौजूद है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है।
21 मार्च को आयकर की टीम ने छापेमारी की थी
शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है । इसका खुलासा दो दिनों तक चले आयकर छापेमारी के बाद हुआ था। 21 मार्च को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जामताड़ा के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी पर अघोषित आमदनी का आरोप प्रमाणित हुआ है। आयकर विभाग ने समन जारी कर योगेंद्र तिवारी को 27 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था। आयकर विभाग ने 21 मार्च की दोपहर में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया था। आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड को भी जांच के दायरे में लिया था । सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर शराब कारोबारी की कंपनी के निदेशक संतोष मंडल ने 15 करोड़ रुपे से अधिक की संपत्ति अर्जित करने की बात स्वीकार की थी।